England overcame an almighty wobble to beat Pakistan in a pulsating final Twenty20 at Emirates Old Trafford and win the series 2-1. Chasing 155 on a dry, turning pitch, England needed 61 from nine overs with eight wickets in hand after Jason Roy's 64. However, with Pakistan's spinners applying a vice-like grip and Dawid Malan struggling to score freely, the equation went out to 39 from four overs before captain Eoin Morgan regained control.
Salman Butt , पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी. फिक्सिंग में जेल का चक्कर काट चुके हैं. अब तो करियर ही खराब हो चुका है. इसलिए यूट्यूब चैनल पर मैच एनालिसिस करते रहते हैं. इन दिनों पाकिस्तान में यूट्यूबर पर लगभग पाकिस्तान के सभी पूर्व खिलाड़ी सक्रिय हैं. ऐसे में पाकिस्तान की हार पर Salman Butt ने भी चुप्पी तोड़ी है. और उन्होंने बताया कि आखिर कहाँ पाकिस्तान टीम से गलती हुई? किन वजहों से पाकिस्तान टीम को तीसरे टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा. Salman Butt ने कहा कि कहीं न कहीं गेंदबाजी में पाकिस्तान टीम गलती कर बैठी. इंग्लैंड के गेंदबाजों से कुछ नहीं सीखा. अगर गौर किये होते तो शायद बेहतर तरीके से प्लान को एग्जीक्यूट कर सकते थे.
#Pakistan #England #ENGvsPAK